Tuesday, April 15, 2014

हनुमान जयंती : Hanuman Jayanti

दोहा
श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि
बरनउ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार

चौपाई
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥

राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥२॥

महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥

कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुँचित केसा॥४॥

हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे
काँधे मूँज जनेऊ साजे॥५॥

शंकर सुवन केसरी नंदन
तेज प्रताप महा जगवंदन॥६॥

विद्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर॥७॥

प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया
राम लखन सीता मनबसिया॥८॥

सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा
विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥

भीम रूप धरि असुर सँहारे
रामचंद्र के काज सवाँरे॥१०॥

लाय सजीवन लखन जियाए
श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥११॥

रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई
तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई॥१२॥

सहस बदन तुम्हरो जस गावै
अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥

सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा
नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥

जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते
कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥

तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा
राम मिलाय राज पद दीन्हा॥१६॥

तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना
लंकेश्वर भये सब जग जाना॥१७॥

जुग सहस्त्र जोजन पर भानू
लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥१८॥

प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही
जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥१९॥

दुर्गम काज जगत के जेते
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥

राम दुआरे तुम रखवारे
होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥

सब सुख लहैं तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहु को डरना॥२२॥

आपन तेज सम्हारो आपै
तीनों लोक हाँक तै कापै॥२३॥

भूत पिशाच निकट नहि आवै
महावीर जब नाम सुनावै॥२४॥

नासै रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥

संकट तै हनुमान छुडावै
मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥

सब पर राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा॥२७॥

और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै॥२८॥

चारों जुग परताप तुम्हारा
है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥

साधु संत के तुम रखवारे
असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता
अस बर दीन जानकी माता॥३१॥

राम रसायन तुम्हरे पासा
सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥

तुम्हरे भजन राम को पावै
जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥

अंतकाल रघुवरपुर जाई
जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥३४॥

और देवता चित्त ना धरई
हनुमत सेई सर्व सुख करई॥३५॥

संकट कटै मिटै सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥

जै जै जै हनुमान गुसाईँ
कृपा करहु गुरु देव की नाई॥३७॥

जो सत बार पाठ कर कोई
छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥

जो यह पढ़े हनुमान चालीसा
होय सिद्ध साखी गौरीसा॥३९॥

तुलसीदास सदा हरि चेरा
कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥४०॥

दोहा
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥

अग्रेजी भाषान्तर एवं अग्रेजी में अनुवाद[edit]

English transliteration and English Translation

Doha
Shree Guru Charan Saroj Raj, Nij Man Mukur Sudhari
Barnaun Raghubar Bimal Jasu, Jo Dayaku Phal Chari

I take the dust off the lotus like feet of my teacher. I clean the mirror of my mind. I narrate the pure glory of Sri Ram Chandra who is the giver of the four rewards, viz. Dharm, Arth, Kaam and Moksha.

Buddhiheen Tanu Jaani ke, Sumiraun Pavan-Kumar
Bal Budhi Bidya Dehu Mohin, Harahu Kales Bikaar

Knowing myself to be ignorant, I remember Hanuman, the son of wind (Pavan). Kindly Bestow upon me strength, wisdom and knowledge, and remove my miseries and blemishes.

Chaupai
1. Jai Hanuman Gyan Gun Sagar, Jai Kapees Tihun Lok Ujagar

Victory to Thee, O Hanuman, the ocean of wisdom and virtue. Victory to the Lord of apes, the one who is known in the three worlds.

2. Ramdoot Atulit Bal Dhama, Anjaniputra Pavansut Naama

You are the messenger of Ram and have immeasurable strength. You are the son of mother Anjani. The son of the wind is your name.

3. Mahabeer Bikram Bajrangi, Kumati Nivaar Sumati Ke Sangi

You are the most valiant and brave, with a body like lightening. You are the dispeller of evil thoughts and the companion of good thoughts.

4. Kanchan Baran Biraaj Subesa, Kanankundal kunchit kesa

Your complexion is golden and your is pretty. You have on earrings and your hairs are curly.

5. Haath Bajra Aur Dhvaja Biraje, Kandhe Moonj Janeu saage

You hold a lightening bolt in one hand and a flag in the other. A sacred thread made of moonj is decorated on your shoulder.

6. Sankar Suvan Kesarinandan, Tej Pratap Maha Jag Bandan

You are the emanation of Lord Shiva and you are the son of Kesri. Your great aura and power is worshipped by the entire world.

7. Bidyavaan Guni Ati Chatur, Ram Kaj Karibe Ko Atur

You have knowledge, you are virtuous, you are very clever. You are keen to do the work of Shri Ram.

8. Prabhu Charitra Sunibe Ko Rasiya, Ram Lashan Sita man basyia

You are keen on listening to the narations of Lord Ram's nature. Ram, Lakshman and Sita hold you dear in their hearts.

9. Sukshma roop Dhari Siyahi Dikhawa, Bikat roop Dhari Lank Jarawa

You took a tiny form to appear before Sita and a terrible one to set Lanka afire.

10. Bhim roop Dhari Asur Sanhare, Ramchandra Ke kaaj Sanvare

You took a mammoth form to kill demons. You straightened out the works of Shri Ram.

11. Laaye Sajivan Lakhan Jiyaye, Shri Raghubir harashi ur laye

You brought the 'Sanjivani herb' and saved the life of Lakshman. Shri Ram happily took you in deep embrace.

12. Raghupati Kinhi Bahut Badaai, Tum Mam Priya Bharatahi Sam Bhai

Shri Ram praised you a lot and said "you are dear to me like my brother, Bharat."

13. Sahas Badan Tumharo Jas Gaaven, As kahi Shripati Kanth Laagaven

"Let a thousand mouths sing your glories", thus said Shri Ram and embraced you.

14. Sankadik Brahmadi Muneesa, Narad Sarad Sahit Aheesa

Sanak and the sages, Lord Brahma, the great hermit, Narad and the cosmic serpent, Sheshnag sing your glories.

15. Jam Kuber Digpal Jahan Te, Kabi Kabid Kahi Sake Kahan Te

Even Gods like Yamraj, Kuber, and Digpal fail to narrate about you in toto, what to talk of denizens of the earth like poets and scholars.

16. Tum Upkar Sugreevahin Keenha, Ram Milay Raj pad Deenha

You obliged Sugriva by introducing him to Shri Ram who thence became king.

17. Tumhro Mantra Bibhishan Maana, Lankeswar Bhae Sab Jag Jaana

Vibhishan heeded to your advice. And it is world known that Lankeswar(Raavan - King of Lanka) was afraid of you.

18. Jug Sahastra Jojan Par Bhanu, Leelyo Taahi Madhur Phal Jaanu

The Sun is at distance of thousands of miles and it takes eons to reach there. You gulped it, thinking it to be a sweet fruit.

19. Prabhu Mudrika Meli Mukha Maaheen, Jaladhi Laanghi Gaye Acharaj Naaheen

Carrying the Lord's ring in your mouth, you jumped across the ocean from Rameshwaram to Lanka. There is no wonder that you can achieve such a feat.

20. Durgam Kaaj Jagat Ke Jete, Sugam Anugrah Tumhre Tete

All the difficult tasks of the world are made easy by your grace.

21. Ram Duaare Tum Rakhvare, Hot Na Aagya Bin Paisare

You keep the door of Ram's abode secure. No one may enter without your permission.

22. Sab Sukh Lahai Tumhari Sarna, Tum Rachchak Kaahu Ko Dar Na

All the happinesses rest under your grace. When you are the protector, then no one else’s fear is there.

23. Aapan Tej Samharo Aapai, Teenon Lok Hank Te Kanpai

Only you can control your own might. When you roar, all the three worlds tremble.

24. Bhoot Pisaach Nikat Nahin Aavai, Mahabir Jab Naam Sunavai

Ghosts and evil spirits don’t come near when devotees take the name “Mahabeer”.

25. Nasai Rog Harai Sab Peera, Japat Nirantar Hanumat Beera

All maladies perish and all pains disappears by regularly reciting brave Hanuman's name.

26. Sankat Te Hanuman Chhudavai, Man Kram Bachan Dhyan Jo Lavai

Hanuman rescues them from danger, those brings him in thoughts, rituals and words.

27. Sub Par Ram Tapasvee Raaja, Tin Ke Kaaj Sakal Tum Saaja

Rama is the Supreme religious king above all and you straightened out all his works.

28. Aur Manorath Jo Koi Lavai, Soi Amit Jivan Phal Pavai

Whichever desire anyone cherishes, he begets the unlimited eternal fruit of life.

29. Charon Jug Partap Tumhara, Hai Parsiddha Jagat Ujiyara

Your glory is remains in the four ages (Satyug, Tretayug, Dwaparyug and Kaliyug) and your aura is famous all over the world.

30. Sadhu Sant Ke Tum Rakhvare, Asur Nikandan Ram Dulare

You are the protector of saints and sages. You destroy the Demons, you are dear to Shri Ram.

31. Asht Siddhi Nau Nidhi Ke Data, As Bar Din Janki Mata

You are the giver of eight Sidhis and Nava Nidhis, that was the boon given by mother Sita.
Asht Siddhis:
1. Anima-siddhi - The ability to decrease the size of one's body and become smaller than the smallest particle
2. Mahima-siddhi - The ability to increase the size of one's body, ultimately enveloping the universe
3. Laghima-siddhi - The ability to make one's body lighter than air and fly at will
4. Prapti-siddhi - The ability to manifest any object one desires within one's hand
5. Prakamya-siddhi - The ability to attain anything one desires
6. Ishita-siddhi - The ability to control the sub-potencies of the laws of nature
7. Vashita-siddhi - The ability to bring others under one's control
8. Kamavasayita-siddhi - The ability to attain anything anywhere

Nava Nidhis:
1. Padam-Nidhi - attainment of children, grandchildren, gold, silver, i.e. the precious metals
2. Mahan-Padam - one gets diamonds, rubies and other gems and jewels (precious stones)
3. Kharab - riches of all kinds
4. Kund - trading in gold
5. Nil - trading in precious stones, jewels, and gems
6. Sankh - delicious eatables (created from nowhere)
7. Kachhap - clothes and food-grains in abundance
8. Mukund - mastery in arts, music, and poetry
9. Makar - gives the art of using weapons and sovereignty on others

32. Ram Rasayan Tumhare Pasa, Sadaa Raho Raghupati Ke Dasa

You hold the essence of devotion to Shri Ram. May you always remain His Servant.

33. Tumhare Bhajan Ram Ko Pavai, Janam-Janam Ke Dukh Bisravai

Through praying to you, one finds Shri Ram and forgets all the suffering of several lives.

34. Ant Kaal Raghubar Pur Jai, Jahan Janm Hari Bhakta Kahai

Then, after death, one enters the abode of Sri Ram and is known as a devotee of Hari.

35. Aur Devta Chitt Na Dharai, Hanumat Sei Sarb Sukh Karai

Even if you do not hold any other god in mind, Hanuman alone gives all the happiness.

36. Sankat Kate Mite Sab Peera, Jo Sumirai Hanumat Balbeera

All dangers get removed and all pains disappear, for anyone who remembers the brave Hanuman.

37. Jai Jai Jai Hanuman Gosain, Krapa Karahu Guru Dev Ki Nai

Hail, Hail, Hail Hanuman! Please bless me as my teacher god.

38. Jo Sat Baar Paath Kar Koi, Chhutahi Bandi Maha Sukh Hoi

Whoever recites this Hanuman Chalisa one hundred times, becomes free from all the bondages and enjoys the highest bliss.

39. Jo Yah Padhe Hanuman Chaleesa, Hoy Siddha Sakhi Gaurisa

Whoever recites it would achieve his desire, thus is witnessed by the husband of Gauri (Parvati), Lord Shiva who had got this Hanuman Chalisa written.

40. Tulsidas Sada Hari Chera, Keeje Nath Hriday Mahn Dera

Tulsidas, the eternal servant of Shri Ram, prays to Hanuman, "Oh my Lord! Please enshrine within my heart.”

Doha
Pavan Tanay Sankat Haran, Mangal Moorati Roop
Ram Lakhan Sita Sahit, Hriday Basahu Sur Bhoop

O the Son of wind, O the reliever of dangers, your look is the statue of auscpiciousness. Please reside in my heart along with Ram, Lakshman and Sita.


Friday, January 31, 2014

osho //// ओशो





ओशो एक परिचय–

by sw anand prashad Mansa Anand Dasghara

ओशो के विषय मे

ओशो की चेतना बचपन से ही मुक्त और विद्रोही थी। बचपन से ही वे धर्म, समाज व राजनीति की स्वीकृत परंपराओं को चुनौती देते रहे और सत्य के लिए दूसरों द्वारा दिए गए ज्ञान व मतों को मानने की अपेक्षा स्वयं ही प्रयोग करने का आग्रह करते रहे।

21 मार्च 1953 को इक्कीस वर्ष की आयु में ओशो परम संबोधि को उपलब्ध हुए। अपने विषय में वे कहते हैं, ” अब मैं किसी भी चीज की खोज में नहीं हूं। अस्तित्व ने अपने सब द्वार मेरे लिए खोल दिए हैं; मैं तो यह भी नहीं कह सकता कि मैं अस्तित्व से संबंध रखता हूं क्योंकि मैं तो इसी का एक हिस्सा हूं… जब कोई फूल खिलता है, तो उसके साथ मैं भी खिलता हूं। जब सूर्य ऊगता है तो उसके साथ मैं भी ऊगता हूं। अहंकार, जो लोगों को विभाजित करता है, अब मुझमें नहीं है। मेरा शरीर प्रकृति का हिस्सा है और मेरा होना पूरी समग्रता का अंग है। मैं कोई भिन्न इकाई नहीं हूं। ”

अपने कार्य के दौरान ओशो ने वस्तुत: मानव—चेतना के विकास के हर पहलू पर बोला है। सिग्मंड फ्रायड से च्चांग्ब्ल जार्ज गुरजिएफ से गौतम बुद्ध, जीसस क्राइस्ट से रवींद्रनाथ टैगोर आदि सैकड़ों रहस्यदर्शियों और विश्व—प्रतिभाओं को ओशो ने समसामयिक मनुष्य के लिए पुनरुज्जीवित किया है, जो बौद्धिक समझ पर नहीं वरन उनके अपने अस्तित्वगत अनुभव की परख पर आधारित है।

वे किसी परंपरा से संबंध नहीं रखते— ”मैं एक बिलकुल नई धार्मिक चेतना की शुरुआत हूं। ” वे कहते हैं, ”कृपया मुझे अतीत के साथ मत जोड़ो—वह याद रखने योग्य भी नहीं है। ”

विश्व भर से आए शिष्यों और साधकों को दिए गए उनके प्रवचन लगभग छह सौ पचास पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं और तीस भाषाओं में अनुवादित हो चुके हैं। वे कहते हैं, ”मेरा संदेश कोई सिद्धात, कोई चिंतन नहीं है। मेरा संदेश तो रूपांतरण की एक कीमिया, एक विज्ञान है। वे ही लोग जो तैयार हों मरने को और ऐसे नए रूप में पुनरुज्जीवित होने को जिसकी वे अभी कल्पना भी नहीं कर सकते.. केवल वही थोड़े से साहसी लोग मुझे सुनने को तैयार होंगे, क्योंकि सुनना जोखिम से भरा होगा।

”सुनकर, तुमने पुनरुज्जीवित होने की ओर पहला कदम उठा लिया। तो यह कोई सिद्धात नहीं है जिसका तुम दुशाला ओढ़ लो और डींग हांकते फिरो। यह कोई चिंतन नहीं है जिसमें तुम पीड़क—प्रश्नों से सांत्वना खोज लो. नहीं, मेरा संदेश कोई शाब्दिक संप्रेषण नहीं है। यह तो ज्यादा जोखिम से भरा है। यह मृत्यु और पुनर्जन्म से कम नहीं है। ”

पिछले पैंतीस वर्षों से ओशो बोलकर, मौन सत्संग देकर या कम्यून जीवन का अभिनव प्रयोग करवा कर मनुष्य में क्रांति और जागरण फलित हो—इस महासृजन में सतत रत रहे हैं।

28 अक्यूबर, 1985 को रूढ़िवादी व मतांध ईसाई नीतियों से ग्रस्त संयुक्त राज्य अमेरिका की निरंकुश रीगन सरकार ने ओशो को अकारण व बिना किसी वारंट के गिरफ्तार करवाया और बर्बरतापूर्वक उनको पूरे अमेरिका भर में एक जेल से दूसरी जेल में बारह दिन तक घुमाया। इसी जेल—प्रवास के दौरान ओशो को थेलियम नामक धीमा असर करने वाला जहर दिया गया और उनके शरीर को प्राणघातक रेडिएशन से भी गुजारा गया। तब से उनका शरीर निरंतर अस्वस्थ रहने लगा और भीतर से जर्जर होता चला गया, जिसके बावजूद वे ओशो कम्यून अंतर्राष्ट्रीय, पूना के गौतम दि बुद्धा आडिटोरियम में 1० अप्रैल, 1989 तक प्रतिदिन संध्या दस हजार शिष्यों, खोजियों और प्रेमियों की सभा में प्रवचन देते रहे और उन्हें ध्यान में डुबाते रहे। फिर 17 सितंबर, 1989 से गौतम दि बुद्धा आडिटोरियम में आधे घंटे के लिए आकर ओशो मौन दर्शन—सत्संग के संगीत और मौन में सबको डुबाते रहे। यह बैठक ” ओशो व्हाइट रोब ब्रदरहुड ” कहलाती है।

16 जनवरी, 199० तक प्रतिदिन संध्या सात बजे से व्हाइट रोब ब्रदरहुड की सभा में ओशो सत्संग—दर्शन में उपस्थित रहे। फिर 17 जनवरी को वे सभा में केवल नमस्कार करके वापस चले गए। 18 जनवरी को व्हाइट रोब ब्रदरहुड की संध्या—सभा में उनके निजी चिकित्सक स्वामी अमृतो ने सूचना दी कि ओशो के शरीर में इतना दर्द है कि वे हमारे बीच नहीं आ सकते, लेकिन वे अपने कमरे में ही सात बजे से हमारे साथ ध्यान में बैठेंगे। दूसरे दिन 19 जनवरी, 199० की संध्या—सभा में घोषणा की गई कि ओशो अपनी देह छोड्कर पांच बजे अपराह्न को महाप्रयाण कर गए हैं। उसी संध्या ओशो की इच्छा के अनुरूप उनका शरीर गौतम दि बुद्धा आडिटोरियम में दस मिनट के लिए लाकर रखा गया। दस हजार शिष्यों और प्रेमियों ने उनकी आखिरी विदाई का उत्सव संगीत—नृत्य, भावातिरेक और मौन में मनाया। फिर उनका शरीर दाहक्रिया के लिए ले जाया गया। 21 जनवरी, 199० की पूर्वाह्न में उनके अस्थि—फूल का कलश महोत्सवपूर्वक कम्यून में लाया जाकर च्चाग्त्सु हॉल में निर्मित एक संगमर्मर की समाधि में स्थापित किया गया। ओशो की समाधि पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है.

ओशो

जिनका न कभी जन्म हुआ, न मृत्यु

जो केवल 11 दिसम्बर 1931 से

19 जनवरी 199० के बीच

इस पृथ्वी ग्रह पर आए

विदा होने के पूर्व वे ऐसे शांत थे— मानो कुछ दिनों की छुट्टियों के लिए कहीं जा रहे हैं!

ओशो ने अपने कार्य के संबंध में कुछ बहुत स्पष्ट मार्गदर्शन दिए हैं।

ओशो के शारीरिक रूप से विदा हो जाने के बाद संन्यासियों को यह महसूस हो रहा है कि ओशो अब हमारे बीच पहले से भी ज्यादा उपलब्ध हैं; कम्यून में उनकी ऊर्जा पहले से भी ज्यादा सघन और प्रगाढ़ प्रतीत होती है। ओशो की जीवंत उपस्थिति से ओतप्रोत इस बुद्ध—ऊर्जा— क्षेत्र में उनके शरीर छोड़ने के बाद क्रांतिकारी रूपांतरण आया है।

ऐसा महसूस होता है कि ओशो का कार्य समाप्त नहीं, अब प्रारंभ हुआ है।

अपने शरीर से विदा होने के संदर्भ में ओशो के कुछ उद्गार इस प्रकार हैं :

”मैं चाहता हूं कि मेरे संन्यासी मेरी स्वतंत्रता, मेरा होश, मेरा चैतन्य अपने उत्तराधिकार के रूप में ग्रहण कर लें। ”

”यदि तुमने मुझे प्रेम किया है तो तुम्हारे लिए मैं हमेशा जिंदा रहूंगा। मैं तुम्हारे प्रेम में जीऊंगा। यदि तुमने मुझे प्रेम किया है तो मेरा शरीर मिट जाएगा तब भी मैं तुम्हारे लिए नहीं मर सकता। ”

”तुम जहां भी हो, मौन तुम्हें मुझसे जोड़ देगा; और तुम्हारी प्रतीक्षा वह पृष्ठभूमि पैदा कर देगी जिसमें मेरा—तुम्हारा ऐसा मिलन हो सके जो अशरीरी, चिन्मय और शाश्वत हो।…

”मेरे साथ तुम बहुत समय तक रहे हो, तुम अच्छी तरह जानते हो कि मेरी मौजूदगी में तुम्हारे साथ क्या घटता है। बस इसे मौका दो. आंखें बंद कर लो, मौन होकर बैठ जाओ, और उसी घटना की प्रतीक्षा करो। और तुम हैरान होओगे कि मेरी शारीरिक उपस्थिति की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हारा हृदय उसी लय में धड़क सकता है—इस अनुभव से तुम परिचित हो। तुम्हारे प्राण उसी गहराई तक शांत हो सकते हैं—उसका तुम्हें भलीभांति अनुभव है। और फिर कोई दूरी नहीं रह जाती।…

”यदि संसार भर में तुम मेरी मौजूदगी को अनुभव करने लगो, तो कोई देश मेरी उपस्थिति को अपनी जमीन में प्रवेश करने से नहीं रोक सकता। कोई सरकार मुझे तुम्हारे हृदय में प्रवेश करने से नहीं रोक सकती।…

”तुम जहां भी हो मैं तुम्हें उपलब्ध हूं। तुम जहां भी हो मैं तुम्हारे साथ हूं। बस खुले रहो, ग्राहक रहो। ”

” (शरीर से विदा होकर ) मैं अपने लोगों में विलीन हो जाऊंगा। ठीक जैसे कि तुम सागर को कहीं से भी चखो तो उसे खारा पाओगे, ऐसे ही मेरे किसी भी संन्यासी को चखोगे और तुम भगवत्ता का स्वाद पाओगे।…

”मैं अपने लोगों को आनंदोत्सवपूर्वक, मस्तीपूर्वक जीने के लिए तैयार कर रहा हूं। तो जब मैं अपने शरीर में न रहूंगा, उससे उनको कोई फर्क न पड़ेगा। वे तब भी उसी ढंग से जीएंगे—और हो सकता है मेरी मृत्यु उनमें और भी त्वरा ला दे। ”

”मैं सब तरह के प्रयास करता रहा हूं कि तुम अपनी निजता के प्रति, अपनी स्वतंत्रता के प्रति सचेत रहो—बिना किसी सहायता के स्वयं के विकास की परम संभावना के प्रति सजग रहो।.. मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं कि तुम सबसे मुक्त हो जाओ—मुझसे भी मुक्त हो जाओ और खोज की यात्रा में अकेले होने में तुम समर्थ हो जाओ।. और जो ध्यान की विधियां मैंने तुम्हें दी हैं, वे मुझ पर निर्भर नहीं हैं। मेरी उपस्थिति या अनुपस्थिति से उनमें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।…

”तो स्मरण रखो, जब मैं विदा हो चुका होऊंगा, तब तुम कुछ खोने वाले नहीं हो। शायद तुम कुछ ऐसा उपलब्ध कर पाओगे, जिसका तुम्हें बिलकुल ही कोई बोध नहीं है।…

”जब मैं विदा हो जाऊंगा, तो मैं जा कहां सकता हूं? मैं यहां ही रहूंगा—हवाओं में, सागरों में। और यदि तुमने मुझे प्रेम किया है, यदि तुमने मुझ पर भरोसा किया है, तो तुम मुझे हजारों रूपों में अनुभव करोगे। अपने मौन क्षणों में अचानक तुम मेरी उपस्थिति को अनुभव करोगे।

”एक बार मैं देहमुक्त हुआ कि मेरी चेतना विश्वव्यापी हो जाएगी। अभी तुम्हें मेरे पास आना पडता है, तब तुम्हें मुझे खोजने और ढूंढने की जरूरत नहीं रहेगी। तुम जहां कहीं भी हो, तुम्हारी प्यास, तुम्हारा प्रेम—और तुम मुझे अपने हृदय में पाओगे, अपने हृदय की धडकन में ही पाओगे। ”

” अस्तित्व में मेरा भरोसा और मेरी आस्था समग्र है। जो मैं कह रहा हूं उसमें यदि कोई भी सत्य है तो वह पीछे जीवित बचेगा। जो लोग मेरे कार्य में उत्सुक बने रहेंगे वे बस मशाल को आगे ले चल रहे होंगे, बिना किसी पर कुछ थोपते हुए—न तलवार (बल प्रयोग ) के जरीए, न ब्रेड (लोभ प्रयोग ) के जरीए। मैं अपने लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहूंगा, और ऐसा अधिकांश संन्यासी अनुभव करेंगे। मैं चाहता हूं कि वे स्वयं ही विकसित हों.. ऐसे सद्गुण जैसे प्रेम—जिसके आसपास कोई चर्च—मंदिर—मस्जिद अथवा धर्म खड़ा नहीं किया जा सकता; जैसे जागरूकता—जिस पर किसी का एकाधिकार नहीं है; जैसे उत्सव, उल्लासमयता, और शिशु जैसी ताजी और निर्दोष आंखें बरकरार रखना। मैं चाहता हूं कि लोग स्वयं को जानें—किसी और के अनुसार न बनें; और इसका मार्ग है—भीतर। ”

”मेरे संबंध में कभी भी अतीत काल में बात मत करना। प्रताड़ित शरीर के बोझ से मुक्त होकर मेरी उपस्थिति कई गुना बढ़ जाएगी। मेरे लोगों को याद दिलाना कि वे अब मुझे और भी अधिक महसूस करेंगे—और वे इसे तत्‍क्षण पहचान जाएंगे। ”

” अब जब मैं अपना शरीर छोड़ रहा हूं और बहुत से लोग आएंगे, बहुत—बहुत से और लोगों का रस जगेगा। और मेरा कार्य इतने अविश्वसनीय रूप से बढ़ेगा, जिसकी तुम कल्पना भी नहीं कर सकते। ”

एक इति…..